छत्तीसगढ़
सांसद बस्तर द्वारा सड़क उन्नयन कार्य हेतु 13 लाख 40 हजार की प्रशासकीय राशि स्वीकृति
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200606-WA0030.jpg)
सांसद बस्तर द्वारा सड़क उन्नयन कार्य हेतु 13 लाख 40 हजार की प्रशासकीय राशि स्वीकृति
जगदलपुर 06 जून 2020
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रदत्त वित्तीय अधिकार का प्रयोग करते हुए बस्तर सांसद श्री दीपक बैज ने अनुशंसित एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग लोहण्डीगुड़ा जिला बस्तर द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर वर्ष 2019-20 हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए ग्राम पंचायत गढ़िया सड़क उन्नयन कार्य मेन रोड डेंगा आमापारा से बोरगुड़ा पहुंच मार्ग भाग-02 तक निर्माण कार्य के लिए 13 लाख चालीस हजार की प्रशासकीय राशि स्वीकृति प्रदान की गई।