कोरोना से जंग लड़ रही 19 वर्षीय युवती आखिरकार 5 जून को मौत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200606_151916.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जगदलपुर- राजा ध्रुव- राजधानी रायपुर मे कोरोना से जंग लड़ रही 19 वर्षीय युवती आखिरकार 5 जून को मौत से हार गईं युवती को ब्लड केसर था उसका उपचार चल रहा था बीते दिनों उसे केसर के उपचार के लिए राम कृष्णा अस्पताल में दाखिल कराया गया था युवती के कोविड संक्रमित होने की पृष्टि के बाद उसे एम्स में दाखिल कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा लेकिन शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई डॉक्टर तमाम प्रयासों के बावजूद युवती की जान नहीं बचा पाए एम्स ने इस बात की जानकारी आज सुबह ट्वीट कर जानकारी दी युवती जगदलपुर के रविंद्र नाथ टाइगर निवासी युवती 19 वर्षीय की थी इससे पहले
जगदलपुर के एमपीएम अस्पताल में इलाज करा चुकी थी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया था रायपुर में ही उसकी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी युवती मे संक्रमण होने के बाद नया मुंडा और एमपीएम
अस्पताल के आसपास कटेन्मेट जोन घोषित कर दिया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100