बीवी ने किया पसंद की सब्जी बनाने से इंकार, विवाद के बाद पति करने लगा खुदकुशी, पुलिस ने बचाया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200606_134209.jpg)
कवर्धा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-पति की फरमाइश के बावजूद पत्नी ने उसकी मनपसंद की सब्जी नहीं बनाई। अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो शायद शुक्रवार को इसी बात पर एक व्यक्ति की जान चली जाती। नाराज पति खुद को कमरे में बंदकर, सिलिंग फैन पर गमछे का फंदा बनाकर लटक ही रहा था, तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया। परिवार को थाने के लोग अपने साथ ले गए।मामला कवर्धा के दंतेश्वरी मंदिर वार्ड- 16 की है ।
सुमन पाली नाम के व्यक्ति ने शुक्रवार को पत्नी पप्पी से खाने लेकर विवाद कर लिया। पत्नी ने ताना मारा, तो सुमन ने आत्महत्या की धमकी दे डाली और फंदे से लटकने की कोशिश करने लगा। परिवार ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस ने मदद मांगी । बचाव के लिए पहुंचे आरक्षक कृष्णा लहरे व भागवत भारती ने बताया कि दरवाजा तोड़कर वो अंदर गए और सुमन को बचाया। थाने में परिवार की काउंसिलिंग के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100