देश दुनिया

चुनाव से पहले ममता का TMC को सख्त हिदायत, कहा- करप्शन नहीं होना चाहिए | Mamta banerjee strict instruction to TMC before elections said There should not be corruption | nation – News in Hindi

चुनाव से पहले ममता का TMC को सख्त हिदायत, कहा- करप्शन नहीं होना चाहिए

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि पार्टी को राहत कार्य में शामिल नहीं होना चाहिए.

नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस  (Coronavirus) महामारी और चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में ‘भ्रष्टाचार और राहत कार्य का राजनीतिकरण’ करने के खिलाफ अपनी पार्टी को चेतावनी दी. ममता बनर्जी ने पिछले नौ वर्षों में टीएमसी नेताओं को अपनी सरकार की सफलताओं पर प्रकाश डालते हुए सोशल मीडिया पर राजनीतिक अभियान तेज करने के निर्देश दिए.

बनर्जी ने शुक्रवार शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित पार्टी की आंतरिक बैठक के दौरान यह निर्देश दिए. यह बैठक राज्य इकाई और जिला स्तर के नेताओं की मौजूदगी लगभग तीन घंटे चली, जिसमें जिला-इकाई के अध्यक्ष और राज्य विधानसभा और संसद के चुनिंदा सदस्य शामिल हुए.

नेताओं से ली जमीनी हालत की जानकारी
बनर्जी ने नेताओं से जमीनी हालात के बारे में जानकारी ली और जिला-स्तर पर कुछ संगठनात्मक बदलाव किए. उन्होंने सरकार की सफलता की कहानियों के साथ हर दरवाजे तक पहुंचने और कुछ भी ऐसा करने से बचने पर जोर दिया जिससे पार्टी का नाम खराब को.CM ने कहा कि पार्टी को राहत कार्य में शामिल नहीं होना चाहिए. नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर एक सांसद ने कहा, प्रशासन के लिए इसे छोड़कर और कोविद -19 लॉकडाउन और चक्रवात अम्फान के लिए सभी पीड़ितों, सभी दलों के समर्थकों तक राहत पहुंचनी चाहिए.’ सांसद ने कहा कि सरकार ने राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और पार्टी उन लोगों का साथ नहीं देगी.



First published: June 6, 2020, 1:55 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button