छत्तीसगढ़

GVK EMRI नही दे रही है पूर्व 108 कर्मचारियों का 6 माह से रुका हुआ पैसा*

*GVK EMRI नही दे रही है पूर्व 108 कर्मचारियों का 6 माह से रुका हुआ पैसा*सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

सभी 108 एम्बुलेंस कर्मचारी आपको अवगत कराना चाहते है।की हम सभी इस मुश्किल समय मे हम भी सराहनीय कार्य मे अपना विशेष योगदान दे रहे है।और आप सभी हर मुश्किल समय मे खड़े रहते है।
चूँकि हम सब आज फिर 108 एम्बुलेंस जो कि पूर्व में GVK EMRI कपनी चला रही थी। जो कि वर्तमान में कंपनी बदल गयी है। नवंबर 2019 से GVK EMRI ने सेवा समाप्त कर दी है। और हम सभी 1500 कर्मचारी 1माह के वेतन और गेजयूटी के लिए GVK कंपनी के ऑफिस के चक्कर काट रहे है।

इस वेतन और ग्रेच्यूटी के संबंध में पूर्व 108 कर्मचारी जीवीके ईएमआरआई ऑफिस जाना वाले थे मगर कोविड 19 के कारण पूरे राज्य में 144 धारा होने के कारण पूर्व कर्मचारी इसके अनुमति नहीं दिया गया ,
आज दिनांक 05/06/2020 को कानून से गुहार लगाने शोसल डिस्टेंस का पालन करते हूए भीड़ न करके कुछ साथियों और आवेदन लेकर थाना महौदापारा रायपुर के समक्ष अपनी समस्या को अवगत कराया गया।
थाना में थाना प्रभारी के सहयोग से शहर CSP महोदय को भी अवगत कराया गया ।उन्होंने तुरंत GVK के उच्चाधिकारियों को थाने में बुलाया गया।

इसके समाधान के लिए मौदहापारा थाना प्रभारी श्री यदुमनी सिदर ने दोनों पक्षों पूर्व 108 कर्मचारी और पूर्व 108 ठेका कंपनी जीवीके ईएमआरआई के अधिकारी सी ओ ओ रामचंद्र वर्मा और एचआर हेड नितिन को सिटी एस पी डी सी पटेल के समकक्ष वार्तालाप किया जिसमें सिटी एस पी ने कहा कि क्यू इनका 6 माह से राशि जारी नही किया कंपनी ने उत्तर दिया स्वस्थ विभाग के ओर से राशि जारी नहीं किया क्योंकि 1300 पूर्व कर्मचारी जिसके वेतन के राशि बहुत ज्यादा होती है, हम इसे अपने जेब से वहन नहीं कर सकते , जब तक स्वास्थ विभाग राशि जारी न कर दे , ग्रेज्यूटी भी अभी तक एलआईसी के ओर से क्लायर नहीं हुआ इस कारण से रुका है, कंपनी और स्वस्थ विभाग दोनों के लापरवाही बरतने के कारण पूर्व कर्मचारी दन- दन के मोहताज हो गया है,

 


सिटी एस पी डी सी पटेल और मौदहापारा थाना प्रभारी यदुमानी सिदार ने कंपनी को कहा है कि अतिशीघ्र ही राशि प्रदान करने को कहा और पूर्व कर्मचारी की जो भी सहायता हो सके जिससे उनकी बची हुई राशि उने मिल सके,
उनको मदद का भरोसा दिया ।
जिसमें उन्होंने कार्यवाही करने और 2 से 3 दिनों में कलेक्टर मोहोदय के पास बात पहुचाने की बात कही।।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button