
नेहरू युवा केंद्र रायपुर ने 200 से अधिक पेड़ लगा के लोगो को पर्यावरण एवं कोविद-19 के लिए लोगो को जागरूक किया
नेहरू युवा केंद्र, रायपुर, छत्तीसगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार 05 जून को रायपुर कार्यालय समेत रायपुर, गरियाबंद, बलोकबाज़ार जिले के 20 से अधिक गाँव में 200 से अधिक पेड़ लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस हर साल ५ जून को संयुक्त राष्ट्र संघ एवं 119 से अधिक देशो में मनाया जाता है। इसको पहली बार 1974 में मनाया गया था। तब से हर साल इसको बड़े स्तर पर निरंतर अलग अलग प्रसंग पर मनाया जाता रहा है
श्रीकांत पांडेय, राज्य निदेशक, नेहरू युवा केंद्र संघठन, रायपुर, छत्तीसगढ़, ने बताया की इस साल की थीम (प्रसंग) – जैव विविधता को संजोना एवं उसका अपने जीवन काल में महत्व समझना। उन्होंने आगे बताया की विगत काफी समय से वातावरण पर्यावरण, पंडितों एवं वैज्ञानिकों में काफी चिंता का विषय रहा है परन्तु कोरोना वायरस के चलते विश्व भर में कारखानों में उद्पदन एवं अन्य गतिविदयों में कमी आई है जिससे कई साडी पर्यावरण सम्बन्धी रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्यावरण थोड़ा शुद्ध होता हुआ प्रतीत हो रहा है इसलिए भी इस बार की थीम अलग राखी गयी है
अर्पित तिवारी, जिला युवा समन्वयक, रायपुर, छ.ग, ने मौसम और स्थानीय लोगो से चर्चा के अनुरूप छायादार एवं फलदार वृक्ष, तालाब किनारे, सार्वजनिक स्थान, स्कूल, इत्यादि जगह पर तकरीबन 200 वृक्ष आम, जामुन, बरगद, नीम, अमरुद, अनार, अमला, इत्यादि के लगाए गए। इनको ऐसी जगह पर इसलिए लगाया जिससे इनकी अच्छे से देखभाल हो सके एवं अधिकतम लोगो तक उसका लाभ पहुँच सके। उन्होंने आगे बताते हुए कहा की विश्व पर्यावरण दिवस के माध्यम से हमारे समाज के महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे भोजन की बर्बादी एवं नुकसान, जंगलो की कटाई, ग्लोबल वार्मिंग, प्राकृतिक आपदाएं से बचाव और भविष्य में आने वाले खतरों से अपने समाज को जागरूक जारूक करना एवं सुरक्षित करना है।
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा बताया कि- हमारे बेहतर भविष्य के लिए युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रेहगी। पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी मानव जाती का कल्याण संभव है। ऐसी स्तिथि में ऊर्जावान युवाओं की भूमिका अत्यधिक बढ़ जाती है। यह वृक्ष-रोपण का कार्यक्रम सितम्बर माह तक पूरे मानसून तक जारी रहेगा। कोविद-19 के चलते यह कार्यक्रम में सोशल डिस्टन्सिंग का पालन किया गया एवं लोगो कोरोना वायरस एवं कोविद-19 के प्रति जागरूक भी किया गया।
आयोजन मण्डल रहे
इसमें हमारे युवा नेता राकेश गोस्वामी, लुकेश बघेल, प्रीतम निर्मलकर का विशेष सहयोग रहा एवं स्वमसेवको से समन्वाह बैठाने में विशेष योगदान रहा । राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा यह कार्य अपने ब्लॉक के सरपंच एवं उपसरपंच के सहयोग से पूरा किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को पर्यवरण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया जा सकें । जिसमें दीक्षा तिवारी, अनुपमा, डालिमा शर्मा, लक्ष्मी ध्रुव, नरेंद्र, रवि ,विनय झा , हीरा साहू, शारदा पैंकरा, रामेश्वर, ईश्वर, सम्मिलित थे।।