धरती माता को साक्षी मानकर कसम खाते हैं सेवानिवृत्त होने के बाद भी पेड़ों की करेंगे सुरक्षा वन अमला

धरती माता को साक्षी मानकर कसम खाते हैं सेवानिवृत्त होने के बाद भी पेड़ों की करेंगे सुरक्षा वन अमला
भूपेन गोस्वामी की रिपोर्ट सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
गरियाबंद: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज छुरा वन परिक्षेत्र के नागिन बाहराबीट मैं क्षेत्र के समस्त वन अमला वृक्षारोपण कर सफर के लिए की विभागीय सेवाओं में रहते हुए एवं राष्ट्रीय सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद पेड़ पौधों को अपने बूढ़े मां बाप एवं संतान की तरह रक्षा देखभाल करने की शपथ के लिए।
जंगल जंगली जानवरों को हमेशा सुरक्षा रखने की कसम धरती माता को साक्षी रखकर शपथ आज वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक भट्ट डीएस साहू धनेश सिन्हा रमेश साहू मोहन यादव देवाराम साहू पी ध्रुवा चंद्रभान देशमुख छमेश्वर साहू चिंता राम निर्मलकर दुलार सिन्हा केके ध्रुव ओमी भट्ट केके साहू कन्हैया यादव सरस्वतीखण्डेय प्रमुख रूप से आज पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया।
वन परिक्षेत्र छुराके द्वारा पर्यावरण प्रेमियों को निशुल्क पौधा वितरण पर गांवो नगरों पौधा लगाकर अपने परिवार के अबोध बालक की तरह देखभाल रखने की सलाह भी दिए यही पौधा बड़ा होकर लोगों को छाव मीठा फल मीठा फल ऑक्सीजन दे और पर्यावरण को शुद्ध बनाकर रखेगा पेड़ को लगाने वाले को जितना सब कुछ पेड़ से मिलेगा उतना सभी लोगों को देगा जो पेड़ की सेवा नहीं किया है किसी से भेज नहीं रखता जैसे माता-पिता अपने कुमाऊं या निकम्मा पुत्र दोनों के लिए स्नेह रखते हैं ठीक वैसे ही हमारे पेड़ पौधे लोगों को जागरूक करें हरे भरे वाला को सुरक्षित रखें पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखें
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100