उत्तर छत्तीसगढ़ में हो सकती है हल्की बारिश मार्च के पहले हफ्ते में 36 डिग्री पहुंचेगा पारा
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- मौसम में बदलाव का दौर जारी है। राज्य में दक्षिण से आर्द्र तो ओडिशा में द्रोणिका का प्रभाव कुछ हिस्सों में दिखाई दे रहा है। यह प्रभाव आने वाले 24 घंटे तक ऐसे ही बना रहेगा। आर्द्र हवाओं की वजह से आद्रता में फिर इजाफा हो गया है। यह 58 से 61 फीसद पर जा पहुंची है। दूसरी ओर दक्षिण छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार और बुधवार को उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
राजधानी रायपुर में सोमवार का दिन हल्का गर्म रहा। यह रविवार की तुलना में कम था। बीते 24 घंटे में दिन और रात दोनों का पारा गिरा है। रायपुर का अधिकतम पारा 31.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामन्य से दो डिग्री कम है, जबकि यह रविवार को 34 डिग्री था। दूसरी तरफ रात का पारा अभी भी चढ़ा हुआ है। रात का पारा 21.2 डिग्री रहा जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। दिन से ज्यादा गर्मी रात में महसूस की जा रही है।
——————
तापमान की स्थिति-
प्रदेश का मौसम
जिला- न्यूनतम- अधिकतम
रायपुर- 21.2- 33.9
माना- 19.8- 33.1
बिलासपुर- 14.2- 28.8
पेंड्रा- 14.2- 29.9
अंबिकापुर- 14.3- 27.1
जगदलपुर- 20.0- 34.0
दुर्ग- 18.0- 34.6
राजनांदगांव- 20.0- 35.0
मार्च में पड़ेगी खासी गर्मी
मौसम विभाग ने आने वाले पूरे सात दिन का तापमान जारी किया है, जिसके अनुसार दिन का पारा मार्च के पहले हफ्ते में ही पसीने छूटा देगा। तीन मार्च को रायपुर का अधिकतम पारा 36 डिग्री पहुंचने का पूर्वानुमान है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117