Uncategorized
कबीरधाम जिले का बोड़ला bodla ब्लाक में कोरोना अपना पाव बढ़ा रहा है 2 नए मामले आज

सबका संदेश कबीरधाम
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के क्वारंटीन सेंटरों में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज
एक बार फिर कोरोन मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है।कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लाक में 2 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई है। जी हां बोड़ला ब्लाॅक के सारंगपुरकला और नेउरगांव में एक- एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है। बताया जा रहा है कि दोना ही मरीज प्रवासी मजदूर है जो महाराष्ट्र से लौटने के बाद क्वारंटीन में थे।
आपको बता दें आज इसी के साथ कबीरधाम जिले में कुल
एक्टिव
केस 16 है वहीं 13 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब तक जिलें में 29 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिल चुके है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100