खास खबरछत्तीसगढ़

जब तक सूरज चाँद रहेगा जोगी साहब का नाम रहेगा पूजनीय जोगी साहब की मिट्टी पवित्र जल धारा पैरी, सोडू, महानदी के त्रिवेणी संगम राजिम मेला उतसव स्थल के पास जल मे प्रवाहित।



राजिम छत्तीसगढ़ दिनांक 04/06/2020 जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष नथमल शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ की एक मात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अजीत जोगी जी के मिट्टी को आज जोगी समर्थकों उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक लोकप्रिय जनाधार वाले नेता थे उनका जाना हम सभी के लिए दुखद है भगवान उनके आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी मे दुख सहने की शक्ति दे

छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम त्रिवेणी संगम तट पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए *जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़”जोगी”के गरियाबंद जिला के कार्यकारी अध्यक्ष बीसौहा हरित ने श्री जोगी जी के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय छती बताते हुए कहा कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में राजनैतिक रिक्तता आया है उसे किसी हाल में पूरा नहीं किया जा सकेगा। अजीत जोगी जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी होने के नाते छत्तीसगढ़ महतारी के गुदड़ी के लाल थे

महासमुंद लोकसभा अध्यक्ष युवा jccj मुन्ना कुर्रे ने कहा छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्य मंत्री पूजनीय अजित जोगी जी सर्व धर्म सर्व समाज के नेता थे इसीलिए पवित्र त्रिवेणी संगम महानदी राजिम मेला उत्त्सव स्थल के पास उनके समाधी स्थल का मिट्टी को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर जल मे प्रवाहित किया पूजनीय अजित जोगी जी को त्रिवेणी संगम महानदी से बेहद गहरा लगाव था राजिम मेला मे आने के लिए तुरंत स्वीकार कर लेते थे कहते थे इसी बहाने त्रिवेणी संगम महानदी का दर्शन हो जायेगा जब महानदी मे आते थे बहोत ख़ुश हो जाते थे साहब
स्वर्गीय अजित जोगी साहब महान नेता थे साहब सभी कार्यकर्त्ता को अपने घर का सदस्य परिवार समझते थे बड़ा नेता होते हुए भी बेहद सरल सहज़ महसूस करते थे छोटे बड़े सभी को इक बराबर प्यार देते थे उनका जाना इक सदी का अंत है साहब हमेसा हम सबके दिलो मे रहेगा माहानुभव महामानव अजित जोगी साहब का जाना देश प्रदेश के लिए अपूर्ण छति है जिसे कोई पूरा नहीं कर सकता

सतनामी समाज गरियाबंद जिला अध्यक्ष दुजलाल बंजारे ने कहा दिनांक 4/6/2020दिन गुरुवार को हमारे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व गरीबो के मसीहा जन जन के नेता परम् सम्माननीय अजीत प्रमोद कुमार जोगी जी के मिट्टी कलश छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज राजिम के त्रिवेणी संगम मे विसर्जन किया गया। उक्त मिट्टी कलश को सतनामी समाज राजिम के तहसील अध्यक्ष मुन्ना कुर्रे ने गौरेला पेंड्रा से अजीत जोगी जी के समाधि स्थल से लेकर राजिम लाया गया। तत्पश्चात जोगी जी से अटूट प्रेम रखने वाले कार्यकर्ता और जन मानस मिट्टी कलश के इंतज़ार करते पहले से इकठ्ठा थे। त्रिवेणी संगम मे सम्माननीय जोगी जी के कलश और छाया चित्र का पूजा अर्चना कर विसर्जन किया

राजिम विधानसभा jccj के प्रत्यासी जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा
अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के सच्चे हितैषी, किसान एवं गरीबों के मसीहा थे
छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री प्रशासनिक एवं राजनीतिक जीवन के उच्च पदों में रहते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने वाले श्री अजीत जोगी का निधन होने के पश्चात उनके मिट्टी कलश को त्रिवेणी संगम राजिम के पावन धारा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रवाहित किया। माननीय अजीत जोगी जी गरीबों किसानों एवं मजदूरों के हितेषी थे। छत्तीसगढ़ शासन में प्रथम मुख्यमंत्री बनने के पश्चात अजीत जोगी जी ने समर्थन मूल्य में किसानों के धान खरीदी करने का भारत में सर्वप्रथम पहल किया और आज किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है।
सैकड़ों कार्यकर्ता नम आंखों से विदाई देते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम मे नथमल शर्मा, पवन सोनकर, बिसौहा हरित रोहित साहू , दुजलाल बंजारे, गफूर खान, देवसिंग रात्रे,जेठू कोषरे, लक्छमण साहू, संतोष साहू, मोहन खरे, दिलीप साहू, नेहरू साहू, दीपक साहू, पप्पू दीवान, कमलेश खुटे, धनेन्द्र कुर्रे, दुलारदास मारकंडे सखा राम ध्रुव, रामरतन यादव, परदेशी राम निषाद, बल्ला संवारा, हेमलाल सिडर, राम प्यारी सिन्हा, भागी राम गोंड, शिव धृतालहरे, आंनद साहू,सत्येंद्र साहू , नेपाल साहू ,चेमन साहू ,तुकेश साहू ,मनोज यादव, उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button