विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागृत युवा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने दर्जनों पौधरोपण किया
*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागृत युवा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने दर्जनों पौधरोपण किया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागृत युवा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने आज खम्हरिया में दर्जनों पौधों का रोपण किया !समिति के कार्यकर्ताओं ने खम्हरिया में विभिन्न स्थानों पर पहुचे तथा यहाँ जामुन अनार पीपल नीम आदि करीब दर्जन फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण करके उनकी देखभाल संकल्प भी लिया इस अवसर पर जागृत युवा समिति के *अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास* ने कहा कि पौधरोपण मनुष्य जीवन असली संरक्षण है !
क्योंकि यदि मनुष्य अपने स्वार्थ में पेड़ो और वनों का इसी प्रकार दोहन करता रहा तो मनुष्य का जीवन संकट में आ जायेगा !
इसलिए सभी को अपने अपने स्तर से अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनकी देख भाल संकल्प अवश्य लेना चाहिए इस कार्य मे जागृत युवा समिति के देवेन्द कश्यप ओंकार साहू (मनोज कश्यप गुरु जी) गुलाब दुर्गेश साहू समीर बिन्नू भाई धर्मेंद्र बिरजू शरवन ओमप्रकाश दिनेश व ग्राम पंचायत करनकापा के पूर्व सरपंच वरिष्ट प्रमोद कौशिक जी व अनेकों कार्यकर्ताओं का प्रमुख योगदान रहा !!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100