छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में किये गए पौधारोपण

DURG । पर्यावरण दिवस के अवसर पर धमधा के 37 ऐसे क्वारंटाइन सेंटर का चिन्हांकन कर पौधरोपण आरम्भ किया गया। स्कूल में रह रहे प्रवासी मजदूरों के द्वारा मुनगा, कटहल, जामुन, जाम, आम जैसे सब्जी तथा फलदार कुल 1120 पौधे लगाए जाने का काम आरम्भ हुआ। इस कार्य हेतु  जिला पंचायत ने मनरेगा के माध्यम से तैयार किये गए पौधे उपलब्ध करवाए गए हैं। भविष्य में तैयार पौधों के फलों का मध्यान्ह भोजन में भी  उपयोग हो सकेगा।

हिर्री गांव में आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रात: 9 बजे जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक , एसडीएम  धमधा सुश्री दिव्या वैष्णव तथा सीईओ जनपद पंचायत धमधा श्री प्रकाश मेश्राम द्वारा पौधरोपण किया गया।

सभी चिन्हांकित केंद्रों में प्रवासी मजदूरों द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी सम्बन्धित प्रवासी मजदूर,सचिव,सरपंच तथा शिक्षा विभाग को दी गयी है।

Related Articles

Back to top button