छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लॉकडाउन के बाद ट्रांजिट हॉस्टल का कार्य पुन: प्रारम्भ*

10 करोड़  से कर्मचारियों के लिए बनेगा सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल

दुर्ग | संभागीय मुख्यालय में कार्यरत व ट्रांसफर में आने वाले शासकीय कर्मचारियों के लिए रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के सामने 10.41 करोड़ की लागत से भव्य आवासीय हॉस्टल के निर्माण का कार्य अनलॉक 1 में पुन: प्रारंभ हो गया है। शुक्रवार को निर्माण कार्य के निरीक्षण में पहुंचे विधायक अरुण वोरा ने कहा कि संभागीय मुख्यालय व मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के कारण दुर्ग शहर को स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे बढाना एवं बड़े  विकास कार्य करवाना हमारी प्राथमिकता है। राज्य के विभिन्न जिलों से शासकीय नौकरी करने आने वाले अधिकारी कर्मचारियों के लिए फिलहाल पर्याप्त मात्रा में सरकारी आवास एवं हॉस्टल की व्यवस्था नहीं है। अब ट्रांजिट हॉस्टल बन जाने से अतिशीघ्र इस समस्या का निराकरण होगा। कुल 52 कर्मचारी परिवार सर्वसुविधायुक्त आवासीय परिसर में निवास कर सकेंगे। विधायक ने अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से विकास कार्य भी ठप्प थे। धीरे धीरे लॉकडाउन खुलने के साथ ही विधायक वोरा विकास कार्यों में तेजी से प्रगति के लिए लगातार प्रयास रत हैं इस कड़ी में उन्होंने निगम द्वारा बनाए जा रहे कामकाजी महिला हॉस्टल, ऑडिटोरियम, नगर सेनानी व एसडीआरएफ बैरक, पुलगांव नाला डाइवर्सन, ठगडा बांध सौंदर्यीकरण, धमधा नाका व रायपुर नाका में रेल्वे अंडरब्रिज व ठगड़ा बांध में ओवरब्रिज निर्माण जैसे बडेे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, राजेश शर्मा, अल्ताफ अहमद, अंशुल पांडेय व पीडब्लूडी के एसडीओ सुशील उरकुड़े मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button