विश्व पर्यवैरण दिवस पर आज भाजपा राष्ट्रीय महासचिव द्वारा वृक्षारोपण

DURG । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय द्वारा उनके जलपरिसर, दुर्ग स्थित कार्यालय पर शहर के गणमान्य नागरिक समाजसेवी मलय जैन, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र ठाकुर, उच्च न्यायालय अधिवक्ता अभिषेक वैष्णव, पत्रकार अजय साहू, अजय जाधव व अन्य के साथ वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में कदम, सोनपत्ती (कचनार), सेमल, सतावर, लाल चंदन, शिकाकाई, कटहल आदि छायादार वृक्ष लगाए गए इसके साथ ही आमनागरिकों को नि:शुल्क पौधों का वितरण किया गया।
सांसद सरोज पाण्डेय के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर जलपरिसर, दुर्ग स्थित उनके कार्यालय पर आमनागरिकों को कदम, सेमल, सतावर, लाल चंदन, बेहडा, शिकाकाई, कटहल आदि पौधों का वितरण किया गया जिसे दुर्ग, भिलाई के साथ साथ धमधा, कोडिया, हनोदा आदि ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों ने भी प्राप्त किया।