नेशनल हाइवे पर ट्रक ड्राइवरों सहित सात लोगों से लगातार लूटपाट करने आरोपी गिरफ्तार लॉडाउन में नौकरी और काम छूटने के बाद गिरोह बना दे रहे थे लूट के कार्यों को अंजाम गिरोह में एक नाबालिग सहित दो लड़किया भी शामिल है

BHILAI । नेशनल हाइवे पर चलने वाले ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों से लगातार चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट के सात मामलों का खुलासा किया है। इस गिरोह में पांच लडको सहित दो लड़किया भी शामिल है। इन लोगों ने नेशनल हाईवे में तीन लूट को अंजाम देने सहित कुल पांच स्थानों पर लूट की घटना को अंजाम दिये है। ये सभी आरोपी अबतक 27 हजार रूपये नगद एवं 60 हजार रूपये कीमती 6 मोबाईल लूटने का कार्य किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 60 हजार रूपये कीमती छ: मोबाईल, 7 हजार रूपये नगद, 3 चाकू जिसमें एक बटन वाला, 2 गाड़ी जिसमें एक एवेंजर मोटर सायकल नंर सीजी 07 एई 9520, कीमती 60 हजार रूपये, एवं एक बिना नंबर की स्कूटी कीमत करीब 30 हजार रूपये का मशरूका जब्त की है। ये सभी आरोपी लॉकडाउन में नौकरी और काम छूटने के बाद आर्थिक तंगी के कारण गिरोह बनाकर लूट के वारदात करते थे और लूट के पैसो से अपना खर्च चलाते थे और नशापान करते थे।
लूट के आरोपियों ने मडियापार गुण्डरदेही विकासखंड से 21 मई को रात्रि चाकू दिखकर एक मोबाईल एंव 4 हजार रूपये नगद, जेवरा सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत् किशन पटेल से 31 मई को रात्रि साढे 4 बजे एक मोबाईल और 10 हजार रूपये, 31 मई को रात्रि 1.30 बजे सुबोध यादव पिता कालेश्वर ादव 27 साल जमुई बिहार निवासी ट्रक ड्रायवर से एक सैमसंग मोबइा्रल और 5 हजार रूपये, 1 जून को लुटेरो से शराब भट्टी बटालियन के पास से 2 हजार रूपये, कोसानाला टोल प्लाजा के पास से ट्रक ड्रायवर से 4 हजार रूपये, आरडीए कालोनी टिकरापारा रायपुर निवासी शेष नारायण से 1950 रूपये के लूट के अंजाम के साथ ही छ: माह पूर्व सेक्टर 6 पॉवर जिम के पास से मोबाईस से बात करते हुए एक व्यक्ति को मोबाईल झपट्टा मारकर लूट करने के अलावा कमला मेडिकल के पास एक व्यक्ति से मोबाईल लूटने के घटना को अंजाम देना इन आरोपियों ने स्वीकार किया है।
ये हैं आरोपी
सुभाष कुमार निर्मलकर उर्फ बडका उम्र 21 साल, रावणभाठा जैतखाम के पास सुपेला, घनश्याम वर्मा उर्फ चिंटू 21 साल हाउसिंग बोर्ड वार्ड 8 आरजीएन ऑटो के पास कोहका, राहुल यादव उर्पु बल्लू 20 साल गौैतम नगर सुपेला गुप्ता दुकान के पास,हरीश उर्फ मोनू बंजारे 22 साल रावणभाठा सुपेला के आलावा एक नाबालिग के अलावा दो लड़किया भी शामिल है।
गंभीरता से होती जांच तो पहले ही पकड़े जाते आरोपित
लूटपाट करने वाला ये गिरोह पुलिस के हत्थे चढा है, लेकिन यदि पुलिस ने शुरुआती मामलों को ही गंभीरता से लिया होता तो आरोपित और पहले पकडे जाते, ऐसा इसलिए है कि आरोपितों ने कुल पांच लोगों से मोबाइल लूटे थे और किसी भी मोबाइल को बेचा नहीं था। आरोपितों ने सभी मोबाइल को आपस में बांट लिया था और उसे इस्तेमाल कर रहे थे। जब बिहार के जमुई निवासी ट्रक ड्राइवर सुबोध यादव से 31 मई की भोर में लूटपाट हुई तो पुलिस सक्रिय हुई। पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपितों का सुराग मिला और उसके आधार पर पुलिस इस गिरोह तक पहुंच सकी। जबकि नवंबर 2019 में एचएससीएल कॉलोनी निवासी शुभम प्रकाश नाम के युवक से भी आरोपितों ने लूटपाट की थी। प्रार्थी पावर जिम के पास खड़ेे होकर फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान आरोपितों ने उसका मोबाइल झपट लिया था। उस मामले में पुलिस ने तुरंत जांच करना तो दूर, उसकी एफआइआर तक भी दर्ज नहीं की थी। आरोपितों के पकडे जाने के बाद भिलाई नगर पुलिस ने पुराने मामले में रिपोर्ट दर्ज की। यदि लूटे गए मोबाइल को ही पुलिस ने सर्विलांस पर डाला होता तो आरोपित पहले ही पकडे जाते।