एन.जी.ओ, थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम ने किया रत्नाल पंचायत को सैनिटाइज

*एन.जी.ओ, थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम ने किया रत्नाल पंचायत को सैनिटाइज*
_>>बिशनाह, अरनिया के गाँव को निःशुक्ल सैनिटाइज करवा रहे हैं : चेयरमैन शाम लाल गुप्ता_
बिशनाह (जम्मू)
समाज सेवी संस्था ,थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम इस मुश्किल समय में गाँवों की जनता के लिए मसीहा बन कर उभरी है, संस्था के सदस्य बिशनाह, अरनिया ब्लॉक के अलग-अलग गाँवों में जाकर सैनिटाइजिंग का कार्य कर रहे हैं ।
चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने बताया कि संस्था के सदस्य गाँव की जनता को कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने हेतु जागरूक कर रहे हैं । इसी के तहत संस्था के सदस्यों ने आज बिशनाह ब्लॉक के अदिन आती पंचायत रत्नाल और पंचायत के सारे गाँव चक हस्सल, रत्नाल, कोठे, कोठे-सैनी को गली-गली में जाकर सैनिटाइज किया , इसके साथ वे मेडिकल शॉप्स, मंदिर, बैंक में भी सैनिटाइज करने पहुंचे, वह जनता को इस बीमारी से बचने हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने व पूरा एहितयात बरतने को कहा गया ।
उल्लेखनीय है, की पिछले दिनों चक हस्सल में कोरोना का पॉजिटिव केस आया था जिसे देखते हुए सरपंच कमल सिंह ने चेयरमैन शाम लाल गुप्ता को अपनी सैनिटेशन टीम भेजने को कहा उसी काम को पूरा करते हुए आज सैनीटेशन का कार्य किया गया |
चेयरमैन गुप्ता ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हर कोई अपना अपना योगदान दे रहा है, वहीँ हमारी संस्था के सदस्य ब्लॉक बिशनाह/अरनिया के गांव-गांव में जाकर सैनिटाइज का कार्य कर रहे हैं और संस्था बिना किसी सरकारी मदद जमीनी स्तर पे काम करती है |
सरपंच कमल सिंह ने गाँव के पंचो के साथ मिलकर अपने गाँव रत्नाल, कोठे, कोठे सैनी, चक हस्सल, और अन्य गाँव मे सैनिटेशन अभियान चलाया |
रत्नाल पंचायत के सरपंच कमल सिंह, चक हस्सल से चेयरमैन विजय पनोत्रा, गाँव के पंचों ने एन.जी.ओ, थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम के इस निशुल्क सेवा कार्य को सराहा और कहा कि समाज में ऐसे कामों को याद रखा जाएगा , उन्होंने संस्था के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता का भी शुक्रिया अदा किया |
इस सामाजिक काम मे म्युनिसिपल कमेटी बिशनाह से पार्षद साहिल गुप्ता भी अपना सहयोग करते दिखे !
संस्था के सदस्यों में राजेश कुमार, कृष्ण लाल, मोनू, विशाल, तुषार डिगरा, व अन्य वालंटियर शामिल थे |