छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल्स कोंग्रेस ने ग्राम थनोद में पोधारोपन किया एवं मूर्तिकार से जानी समस्या ।।
*छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल्स कोंग्रेस ने ग्राम थनोद में पोधारोपन किया एवं मूर्तिकार से जानी समस्या सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
आज छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल्स कोंग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर एवं अन्य पदअधिकारियों प्रत्युष भारद्वाज , दीप सारस्वत , लव चक्रधारी के साथ दुर्ग स्थित शिल्प ग्राम थनोद पहुंचकर उपस्वास्थ्य केंद्र में पोधारोपन किया एवं ग्राम के मितानिन समूह , महिला कमांडो , आंगनबाड़ी
कार्यकर्ता , एवं अन्य लोगों के साथ 51 पौधे लगाए एवं उन पौधों का देखभाल एवं सुरक्षा का संकल्प लिया उसके बाद ए॰आई॰पी॰सी॰ के पदाधिकारी
ग्राम में मिट्टी से बनती हुई गणेश एवं दुर्गा की प्रतिमा देखी एवं मूर्तिकारों की समस्या सुनी और जानकारी ली कि उनके ग्राम से मूर्तियां कहाँ कहाँ जाती है जिसमें मूर्तिकारों ने बताया कि यहाँ से झारखंड उड़ीसा महाराष्ट्र मध्यप्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में भी मूर्तियाँ जाती । मितानिन समूह एवं महिला कमांडों ने भी प्रदेश अध्यक्ष को अपनी समस्या बताई जिसमें उनकी समस्या का जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया गया । इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच जागेश्वरी धनु गौतम , उपसरपंच दिलेश्वरी देशमुख , मूर्तिकार राधेश्याम चक्रधारी ,लुकेश चक्रधारी , सचिव नेवेंद्रा यादव , उत्तम देवागन , एवं स्वास्थ्य केंद्र से तरेंद्रा देशमुख (RMA) आशीष राजपूत (RHO) एवंअन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100