छत्तीसगढ़

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया

कलेक्टोरेट परिसर में किया गया वृक्षारोपण

कलेक्टर ने लगाया काजू का पौधा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

पुलिस अधीक्षक, सीईओ एवं अन्य अधिकारियों ने भी रोपे पौधे

नारायणपुर -विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव सहित अन्य अधिकारियांे ने कलेक्टोरेट परिसर में पौधे लगाये। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव ने काजू के पौधे लगाये। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एवं एसडीएम श्री दिनेश नाग ने करंज के पौधे रोपे। कलेक्टर श्री सिंह ने लगाये गये सभी पौधों को सुरक्षित रखते हुए देखभाल की जिम्मेदारी लेने के साथ समय-समय पर देखरेख करने की बात कही। इसके साथ ही जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल, आश्रम-छात्रावास परिसर एवं खाली जमीन पर फलदार एवं छायादार पौधे लगाये की बात कही।

वृक्षारोपण कार्यक्रम करूणा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कर इस वृक्षारोपण कार्य का आरंभ किया गया है। करूणा फाउंडेशन द्वारा आगामी दिनों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सरकारी अस्पताल, रक्षित निरीक्षक कार्यालय के अलावा अन्य शासकीय एवं खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव, टीआई श्री प्रशांत राव के अलावा कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित करूणा फाउंडेशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button