आदर्श कन्या छात्रावास मुख्य सचिव ने किया निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200605-WA0049-e1591356235106.jpg)
सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के रूप में विकसित होगा लखनपुरी आदर्श कन्या छात्रावास
मुख्य सचिव ने किया निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण
कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड के ग्राम लखनपुरी (कानापोड़) में 100 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी आदर्श कन्या छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है, जिसे सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने आज लखनपुरी (कानापोड़) पहुंचकर छात्रावास निर्माण स्थल का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रावास के चारों ओर वन विभाग द्वारा फैन्सिग किया जाय, साथ ही फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया जावे। छात्रावास परिसर में खेलकूद की समस्त सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मैदान में क्रिकेट पिच, फुटबाल व व्हालीबाल ग्राऊण्ड, टेबल-टेनिस, कैरम आदि सहित ओपन एवं इंडोर खेल की सुविधा उपलब्ध होना चाहिए। उनके द्वारा छात्रावास मे बढ़िया किचन रूम, कम्प्यूटर रूम, लाईब्रेरी, स्टडी हॉल, टायलेट और 24 घण्टे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। छात्रावास के पास बाड़ी (बागवानी) लगाने के निर्देश भी उनके द्वारा अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने कहा कि छात्रावास को इस प्रकार से विकसित किया जाय कि यहॉ पढ़ने वाले बच्चे और उनके माता-पिता अपने को गौरवान्वित महसुस करें। मुख्य सचिव श्री मण्डल द्वारा जिले के सभी आश्रम-छात्रावासो का भी फैन्सिग करने के लिए भी वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
मुख्य सचिव सहित अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
मुख्य सचिव आर.पी मण्डल, सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग डी.डी.सिंह, सचिव महिला एवं बाल विकास आर. प्रसन्ना, कमिश्नर बस्तर संभाग अमृत खलखो, मुख्य वन संरक्षक कांकेर जे.आर. नायक, मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर कांकेर के.एल. चौहान, कलेक्टर कोण्डागांव पुष्पेंन्द्र मीणा, कलेक्टर नारायणपुर अभिजीत सिंह, कलेक्टर दंतेवाड़ा दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक कांकेर एम.आर. अहिरे, जिला पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे सहित सीईओ नारायणपुर एवं सीईओ दंतेवाड़ा और विभिन्न विभागो के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कानापोड़ (लखनपुरी) मे निर्माणाधीन प्री-मैट्रिक आदर्श आदिवासी कन्या छात्रावास के मैदान में फलदार पौधो का रोपण किया गया।