छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुइ प्राचार्य डॉ. कल्पना द्विवेदी
दुर्ग। श्री झाडूराम देवांगन शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला की प्राचार्या डॉ. कल्पना द्विवेदी को संस्कृत भाषा के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट भूमिका के निर्वहन हेतु छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2018 का माता कौशल्या सम्मान, प्रशस्ति पत्र एवं रुपए 31 हजार प्रदान कर सम्मानित किया। शहर की संस्था द रेन ड्रॉप दुर्ग एवं शाला के पूर्व छात्रों ने डॉक्टर द्विवेदी को इस सम्मान के लिए बधाइयां दी है। यह जानकारी राजेश जैन सराफ ने दी।