कोण्डागांव पुलिस: जुआ खेलते हुए जुआरियो को धर दबोचा, नगदी ₹12,400 जप्त
june 5, 2020/सबका संदेश
कोंडागाँव। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव श्रीमति निकिता तिवारी के पर्यवेक्षण में असमाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम जोन्धरापदर के जंगल मे एवं ग्राम डोगरीपारा के भालु डोगरी जंगल में जुआरी पैसा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति निकिता तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना स्थल का घेराबंदी किया गया। जहां पर कुल 07 जुआरी (01)करण उइके पिता स्व0 आर एस उइके (02) बिन्देश देवांगन पिता लखमू राम देवांगन (03) गणेशराम गणपति पिता स्व0 जगदेव गणपति (04)प्रकाश वैष्णव पिता सांवल दास वैष्णव (05) हिरापात्र पिता केशव प्रसाद पात्र (06) राजेश रेडडी पिता राजू रेडडी (07) शिवा सेठिया पिता अलागर स्वामी सेठिया। सभी निवासी कोण्डागांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से 12400/- रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही कर आरोपीगणो से 12400/रूपये नगदी व तास के 52 पत्ती को जप्त किया गया। साथ ही सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी, उप निरीक्षक नरेन्द्र साहू, उप निरीक्षक रवि पाण्डेय, सउनि सुदर्शन मजूमदार, आरक्षक हेमु साहू, वेदराम चंदेल का योगदान रहा।
http://sabkasandesh.com/archives/56314
http://sabkasandesh.com/archives/56334
http://sabkasandesh.com/archives/56348
http://sabkasandesh.com/archives/56122