मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी, किसकी सिर बंधेगी ताज आज होगा फैसला

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुंगेली- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डी. सिंह के मार्गदर्शन में चातरखार स्थित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में मतगणना की तैयारी पूर्ण कर लिया है।
मुंगेली विधानसभा क्रमांक 27 एवं लोरमी विधानसभा क्रमांक 26 कुल दो विधानसभा की मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे प्रारंभ होगी। विधानसभा मुंगेली के लिए बीस राउंड व लोरमी विधानसभा के लिए उन्नीस राउंड पर चौदह – चौदह टेबल में मतगणना किया जाएगा। प्रमुख राष्ट्रीय दल कांग्रेस, भाजपा व जकांछ प्रत्याशियों के बीच दोनों विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला के आसार बन रही है। मतगणना के पूर्व प्रत्याशियों ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओं के बीच मतगणना एजेंटों को आवश्यक जानकारी दी गई। वहीं प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के बीच पोलिंग बूथ पर पड़े मतों पर अपनी-अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। चातरखार स्थित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की बैठक व्यवस्था सहित गणना अभिकर्ता की आवागमन को लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशियों को मतगणना स्थल पर बुलाया गया। साथ ही मतगणना की गोपनीयता भंग नहीं हो यह ध्यान रखेंगे। अभ्यर्थियों और पदाधिकारियों को बताया गया कि शासकीय कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय चातरखार में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्र गणना के लिए अलग से दो-दो टेबल प्रत्येक विधानसभा में लगाई गई है। सबसे पहले मतगणना ईटीपीबीएस से प्राप्त मतपत्रों की होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डी सिह ने मतगणना पूर्व मतगणना में लगे अधिकारी कर्मचारी को लगातार मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण देकर शांति पूर्वक मतगणना कराने कहा गया है। मतदान के बाद से सभी दलों के लोग स्ट्रांग रूम की रखवाली कर रतजगा कर रहे हैं। अभी तक किसी भी पार्टी व प्रत्याशियों द्वारा स्ट्रांग रूम से सबंधित किसी प्रकार शिकायत नहीं की है। साथ ही इस बार प्रत्येक राउंड में मतगणना की जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषण करने के बाद ही दूसरे राउंड के मतगणना प्रारंभ होगी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117