सबका संदेश ब्रेकिंग कोणार्क कॉलेज में कोरोना के 7 नए मामले, जिले में आज 2 अन्य नया मामला
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
जांजगीर-चांपा। जिले में आज कोरोना के 9 नए मामले सामने आया है। अकेले कोणार्क महाविद्यालय में 7 नए मरीज मिले है। वहीं डभरा ब्लाक के छोटे कटेकोनी और बम्हनीडीह ब्लाक के पोड़ीकला में 1-1 मरीज मिले है। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत खोखसा के जोबी गांव में संचालित कोणार्क महाविद्यालय में 70 मजदूर क्वारेंटीन है। पहले ही यहां 3 पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे गांव को सील कर दिया गया है। जबकि 60 लोगों का सेम्पल भेजा गया है। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की है।