पेट्रोलिंग पुलिस ने किया काबिले तारीफ का कार्य

तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बच्चे को ढूंढ कर मिलवा दिया र्माँ से
भिलाई। छावनी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने सोमवार को शारदा पारा कैम्प-2 से गुम हुए एक 7 वर्षीय बच्चे को ढुँढ निकाला। यह बच्चा यश यादव कोहका कुरूद का निवासी हैं। वह अपने माँ व पिता के साथ रिश्तेदारी में शारदापारा कैंप-2 आया हुआ था। सोमवार की सुबह बच्चा आश्चर्यजनक रूप से लापता हो गया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छावनी पेट्रोलिंग द्वारा शारदा पारा कैंप 02 में पेट्रोलिंग करते समय गुमशुदा बालक यश यादव उम्र 07 वर्ष के परिजनों द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी को बच्चे की गुमने की सूचना दी गई। पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी और पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे द्वारा ऐसे मामले में पुलिस को संवेदनशील एवं तत्पर कार्यवाही के आदेश का पालन करते हुए पेट्रोलिंग प्रभारी प्रधान आरक्षक चेतन साहू आरक्षक राकेश, जीत नारायण, जितेन्द्र द्वारा तत्परता दिखाते हुए कैंप 01, बैकुंठ धाम, जवाहर मार्केट, रेल्वे स्टेशन भीड़ भाड़ वाले स्थान एवं सूने क्षेत्र में खोजबीन शुरू की गई। इसके लिए मोहल्ले के लडक़े धीरज, रमेश वर्मा, शिवनाथ कुमार की भी मदद ली गई। आखिरकार बच्चा युग निर्माण स्कूल के पास मिला। जिसे तत्काल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।