छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम आयुक्त एवं जोन आयुक्त का एलएलआरएम सेंटर का औचक निरीक्षण

BHILAI । नगर पालिक निगम, रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू द्वारा टंकी मरोदा एवं रूआबांधा वार्ड में स्थित एलएलआरएम सेंटर का औचक निरीक्षण कर सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों से कचरे के निष्पादन से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की बता दे की निगम रिसाली क्षेत्र में वार्डो से इक्कटठे किये गये कचरे का पृथकीकरण हेतु पुरैना, डुण्डेरा, रूआबांधा एवं टंकी मरोदा में एलएलआरएम  सेंटर स्थापित किया गया है। जहाँ पर सूखे एवं गिले कचरे को पृथकीकरण कर जैविक खाद का रूप दिया जाता है। जिसे सोनहा खाद के नाम से भी जाना जाता हैं।

आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू द्वारा टंकी मरोदा एवं रूआबांधा वार्ड में स्थित एलएलआरएम सेंटर का सघन निरीक्षण कर मातहत अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये व सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों की निजी सुरक्षा उपकरण व अन्य सुरक्षात्मक उपायों के साथ-साथ मास्क पहनकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य संपादित करने के भी निर्देश दिये है। सर्वे ने बारिश के मौसम में जनजनित बीमारी एवं संक्रमण के मद्देनजर ण्स्ण्त्ण्ड सेंटरों व आस-पास के एरिया का भी समय-समय पर सैनिटाइजेशन एवं कीटनाशक दवाईयों का नियमित छिड़काव कराने का सख्त निर्देश निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये है।

Related Articles

Back to top button