दिल्ली से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजेटिव, अमलेश्वर के गृह अर्थ सिटी को पुलिस ने किया सील
BHILAI । देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का केस लगातार बढते ही जा रहा है। हांलांकि छत्तीसगढ में लगभग जितने भी कोरोना पॉजेटिव के केस मिलेहै सब दूसरे प्रदेश से आने या उनके संपर्क मं आने वाले ही है। अभी फिर जिले के पाटन विकासखंड के अमलेश्वर में एक कारेाना पॉजेटिव केस मिला है, ये भी यहाँ के नही है बल्कि $फलाईट से दिल्ली से अपनी पत्नी के साथ यहां आये हुए है। इनको कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही प्रशासन ने अमलेश्वर के गृह अर्थ सिटी को सील कर दिया है।
पाटन क्षेत्र के अमलेश्वर में जिस शख्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वह दिल्ली में नौकरी करता है। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ हाल ही में विमान से रायपुर आया था। यहां आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमण की जांच हेतु उसका सेम्पल लिया था। एम्स रायपुर से बुधवार रात साढ़े 10 बजे कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि कर दी गई। इसके साथ ही दुर्ग जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अमलेश्वर पहुंचकर मरीज को जिला कोविड 19 शंकराचार्य हास्पिटल भिलाई में भर्ती कराया। वहीं अमलेश्वर के गृह अर्थ सिटी को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। इसके साथ ही पूरी कालोनी को सैनिटाइज करने की कार्यवाही शुरू की गई है। वहीं मरीज से मिलने जुलने वाले लोगों की पतासाजी प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है।