छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
BHILAI |बी.एम.शाह हॉस्पिटल ने पेश की मानवता की मिसाल मरीजों को दिया राहत, ओपीडी शुल्क किया मात्र सौ रूपये

BHILAI । आज जहा समूचा विश्व कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक त्रासदी से जुझ रहा ,वही भिलाई का बी.एम.शाह हॉस्पिटल अपने स्लोगन इलाज इंसानियत से को भी चरितार्थ कर रहा है ,जब भी इलाज से संबन्धित बात आती है, तो शहरवासियों कि जुबान मे बी.एम.शाह हॉस्पिटल का नाम पहले आता है। हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राजेश सिंघल ने बताया कि बी.एम.शाह हॉस्पिटल समय- समय पर मरीजो कि सुविधानुसार हॉस्पिटल कि नीति मे सुधार लाते रहते है.
डॉ. सिंघल के अनुसार जब भी शहर मे किसी भी प्रकार की आपदा आई तो बी.एम.शाह हॉस्पिटल हमेशा अपनी सेवाओ मे शासन- प्रशासन के साथ अग्रसर रहा है, हॉस्पिटल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. अरुण मिश्रा ने कोरोना महामारी के त्रासदी को देखते हुए मरीजो की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए, सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टरो की ओपीडी मात्र 100 रुपये कर दी गयी है ।