वोरा परिवार की तीसरी पीढी की हुई राजनीति में एन्ट्री

संदीप वोरा बने युकां के प्रदेश सचिव
दुर्ग। अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा के परिवार की तीसरी पीढी की भी अब राजनीति में एंट्री हो गई। मोतीलाल वोरा के पौत्र एवं विधायक अरूण वोरा के पुत्र संदीप वोरा ने भी राजनीति में कदम रख दिया है। संदीप वोरा को प्रदेश युवक कांग्रेस में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी नियुक्ति युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र यादव, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलवरु व प्रदेश प्रभारी संतोष कोरकुंडा की अनुमति से प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी ने प्रदेश सचिव के पद पर की गई है। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य जयंत देशमुख, मो. शाहिद, अमित उपाध्याय, निखिल खिचरिया को भी प्रदेश सचिव बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि संदीप वोरा दुर्ग विधायक अरुण वोरा के सुपुत्र है। बीते विधानसभा चुनाव के दरम्यिान प्रचार अभियान की कमान भी संदीप वोरा संभाले हुए थे। शहर की राजनीति में उनकी सक्रियता भी बराबर बनी हुई है।