श्रमिक,यात्रियों की जानकारी एंट्री करने के लिए लगाई गई ड्यूटी.जांजगीर

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रिपोर्ट कान्हा तिवारी -जांजगीर चांपा। कलेक्टर यशवंत कुमार ने अन्य राज्यों से आ रहे श्रमिकोंध्व्यक्तियों के संबंध में जानकारी कम्प्यूटर में एण्ट्री करने के लिए लाइवलीहुड कॉलेज पेंड्री भाटा में बनाए गए समन्वय केंद्र में 11 डाटा एण्ट्री आपरेटरो की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेश के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड चांपा के डाटा एंट्री ऑपरेटर सुमित कुमार रजक, आशुतोष पटेल, ग्रामीण विकास संभाग जांजगीर के खीर सागर सिंह, ग्रामीण सड़क अधिकरण जांजगीर के हरगोविंद सिंह सोनार, त्रिलोक चंद देवांगन, श्बद्धेश्वर लहरे, शासकीय एम आर कॉलेज चांपा के रंजीत कुमार सिंह, डीईओ आफिस के नरेंद्र पटेल,राकेश कश्यप, सामेन्द्र सिंह और राहुल साहू की ड्यूटी लगाई गई है। सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण की सुरक्षा से संबंधित निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। ड्यूटी के दौरान, बार-
बार हाथ धोने, मास्क लगाने, फिजिकल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100