ग्राम उमरगांव में हुआ सभा का आयोजन, शामपुर परगना स्तरीय समिति का हुआ चुनाव
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने व समाज की अन्य गतिविधियों पर सभा का आयोजन किया कोसरिया मरार पटेल समाज
कोंडागांव । देश की सुरक्षा में तैनात जवान जिन्होंने पुल वामा आतंकी हमले में शहादत दी उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोसरिया मरार पटेल समाज शामपुर (राज) परगना के ग्राम उमरगांव जिला कोंडागांव में दिनांक 24/02 /2019 को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
साथ ही सामाजिक संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए जिम्मेदारियों का विस्तार किया गया जिसमें परगना समिति का पुनर्गठन, महिला युवा कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन, एवं सामाजिक जनगणना 2019 के सम्बन्ध में और सामाजिक विकास रीति नीति पर चर्चा हुई।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में परगना अध्यक्ष यज्ञ प्रसाद पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष मंगल कौशिक, उपाध्यक्ष गणेश मंडल, चिंता पटेल, सचिव अनुराग पटेल, कोषाध्यक्ष शैत पटेल युवा अध्यक्ष भानु पटेल निर्वाचित हुए।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008