अज्ञात शव बोरी में मिला

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-गरियाबंद
अज्ञात शव बोरी में मिला
छुरा ग्रामीण :- तड़के सुबह आज सोशल मीडिया के माध्यम से छुरा थाना प्रभारी राजेश जगत को सूचना मिली कि मड़ेली खड़मा के समीप छोटे से पुल में एक बंद बोरी में कुछ वस्तु था जिसमें मछलियां भिनभिना रही थी और असहनीय बदबू भी आ रही थी।
जिसकी पड़ताल के लिए छुरा पुलिस स्टाफ तत्काल रवाना हुई। पुलिस मौके पर पहुंच कर जब जायजा ली और पुलिस द्वारा बंद बोरी को खोला गया तो उसमें से एक शव बरामद हुआ जो किसी इंसान का शव नहीं था बल्कि एक कुत्ते का शव था। जिसको किसी ने मरे हुए कुत्ते को बोरी में भरकर मड़ेली औऱ खड़मा के समीप पूल के किनारे में फेंक दिया था।
इस बात से आस-पास के गांव में सनसनी फैल गयी थी जो कि पुलिस के जाने के बाद सभी ग्राम वासियों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छुरा पुलिस स्टाफ में बदबू दे रहे कुत्ते के शव का इंसानियत देखते हुए कफन दफन कर मौके से वापस लौटे । यह जानकारी छुरा थाना प्रभारी राजेश जगत ने दी।
रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100