मप्र, छग में निसर्ग इफेक्ट, इन जिलों में अतिवृष्टि के आसार, 109 साल में
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200604_181852.jpg)
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तो बारिश शुरू भी हो चुकी है। खंडवा, बुरहानपुर में जोरदार बारिश देखी जा रही है। वहीं रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक छत्तीसगढ़ में निसर्ग के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश से सटे जिलों में आज अतिवृष्टि (heavy rain) हो सकती है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कवर्धा, मुंगेली, कोरिया, बिलासपुर व अन्य कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। इस दौरान तेज हवा चलने के भी आसार हैं। चंद्रा ने यह भी बताया कि 109 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब अरब सागर में बना चंक्रवाती तूफन गुजरात से न टकराते हुए मुंबई के निचले हिस्से से टकराया है
उधर मध्य प्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों का मानना है निसर्ग (nisarg) के इस असर (effect) से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ (madhya pradesh) को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। दोनों राज्याें में अतिवृष्टि (heavy rain) हो सकती है। हवाओं की गति भी 50 से 70 किमी प्रतिघंटा हो सकती है। कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर में बनने वाला तूफान समुद्री तटों से टकराकर पाकिस्तान की ओर बढ़ जाता है लेकिन इस बार यह भारत में रिटर्न हुआ है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100