प्राइवेट विद्यार्थियों क़ो गत वर्ष कें परिणाम अनुसार प्रमोशन दें, नही तो बीमा कराए सरकार :- नीतू कोठारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200604-WA0005-1.jpg)
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- स्वाध्यायी विद्यार्थियों को गत वर्ष के आधार प्रमोशन नहीं दिया गया और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित होना है इनका बीमा कराया जाए ।पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व युवा पार्षद नीतू कोठारी ने बताया की प्राईवेट करने वाले छात्रों की संख्या अधिक है वे सभी छात्र आर्थिक तंगी के कारण जॉब करते हैं और साथ है ।
पढ़ाई भी करते है
ताकि शिक्षा होने से आत्मनिर्भर बन सके । कई विद्यार्थियों क़ो सीट ना होने कें कारण वे नियमित प्रवेश नही लें पाते हैं कोरोना महामारी में सरकार द्वारा सिर्फ नियमित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के कॉलेज विद्यार्थियों को ही गत वर्ष कें प्राप्तांक क़ो आधार मानकर प्रमोशन दिया गया है , जबकि स्वाध्यायी छात्रों को भी दिया जाना चाहिए । ये छात्र अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है अत्यंत कठिनाई के साथ ऐसे में उनके लिए समय निकालकर नियमित अध्ययन मुश्किल होता हैं
स्वाध्यायी विद्यार्थी का भविष्य और उनकी जान उतना ही मायने रखती है जितना कि नियमित विद्यार्थियों का । इसलिए इनको भी गत वर्ष के प्राप्तांक को आधार मानकर प्रमोशन दिया जाए जिससे यह भी आगे की पढ़ाई और अच्छे से कर सकें । इस कोरोना भयावह महामारी में संक्रमण और जान को खतरा से खाली नही है ऐसे में किसी विद्यार्थियों को संक्रमण हुआ और भगवान न करे कोई अनहोनी होती
तो उसका जवाबदारी किसकी होगी । इस पर सरकार से आग्रह कर मांग कर रहें है कि स्वाध्यायी विद्यार्थियों व अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को बीमा दिया जाए । इससे उनका भविष्य सुरक्षित रहें यह छात्र हित की बात है जिसे गंभीरता से विचार करना चाहिए ।
सबका संदेश ब्यूरो बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651