खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

नेता प्रतिपक्ष भोजराज ने कक्ष नहीं मिलने पर निगम परिसर में लगाया पंडाल

सात माह पहले नियुक्ति के साथ ही अपने लिए मांग रहे थे कक्ष

कुछ दिन पूर्व मांग पूरी नहीं होने पर खुले में टेबल कुर्सी लगाने दी थी चेतावनी
भिलाई। बार-बार आग्रह करने के बाद भी व्यवस्था के तहत कक्ष का आबंटन नहीं किए जाने से नाराज नेता प्रतिपक्ष ने आज नगर निगम परिसर में पंडाल लगाकर अपना कार्यालय शुरू कर दिया। भिलाई नगर निगम में सात माह पहले 16 जनवरी को भाजपा के पार्षद भोजराज सिन्हा को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। पार्टी से अपनी नियुक्ति के साथ ही भोजराज अपने लिए निगम कार्यालय में कक्ष आबंटित किए जाने की मांग कर रहे थे। हाल ही में 10 दिन पहले उन्होंने निगम आयुक्त को पुन: आवेदन देकर कक्ष आबंटित करने की मांग रखी थी। उनके द्वारा कक्ष आबंटन नहीं होने की स्थिति में निगम परिसर के अंदर किसी जगह पर खुले में टेबल कुर्सी लगाकर बैठने की अनुमति चाही गई थी।


नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने आज सुपेला स्थित निगम मुख्यालय परिसर में केंटिन के पास अपना कार्यालय खोल दिया है। निगम प्रशासन द्वारा कक्ष आबंटन में खास दिलचस्पी नहीं दिखाने पर श्री सिन्हा ने स्वयं की व्यवस्था से तीन तरफ  से पर्दा घेरकर उसके अंदर टेबल और कुर्सी लगाकर लोगों से मेल मुलाकात शुरू कर दिया। इसके पहले उन्होंने भाजपा के मौजूदा और पूर्व पार्षदों के साथ पूजा अर्चना किया। बारिश होने की स्थिति में ऊपर ढकने के लिए तिरपाल भी मंगाया गया है।

नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने बताया कि उन्हें मालूम है कि निगम मेंनेता प्रतिपक्ष चयन का कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन एक व्यवस्था के तहत नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति राजनीतिक दलों के द्वारा की जाती रही है और इसी नगर निगम में उनके बैठक व्यवस्था के लिए कक्ष आबंटित किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 14 में से 12 नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को कक्ष आबंटित किया गया है। जबकि एक नगर निगम में अभी नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं हो सकी है। कक्ष आबंटन के लिए नियुक्ति के साथ ही उनके द्वारा आयुक्त से लिखित और मौखिक रूप में आग्रह किया जाता रहा। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से आज सावन सोमवार और एकादशी के शुभ अवसर पर निगम परिसर में स्वयं ही भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर टेंटमें नेता प्रतिपक्ष कार्यालय शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button