विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर रोपे गये अमलतास के पौधे


भिलाई। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर सेक्टर-9 भिलाई में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल और भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा अमलतास एवं अन्य प्रजातियों के लगभग 2000 पौधों का रोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि इस मानसून सत्र में बीएसपी प्रबंधन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगभग एक लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर पर्यावरण विभाग के मनीष कश्यप, क्षेत्रीय अधिकारी, एस के दीवान, नवीनचन्द्र मालवीय,अभिनीत सिंह चैाहान तथा बीएसपी के अधिकारी, उप महाप्रबंधक प्रभारी आर जी गुप्ता, उप महाप्रबंधक श्रीमती उमा कटोच, उप महाप्रबंधक मोहन देशपाण्डे, सहायक महाप्रबंधक डॉ नवीन कुमार जैन तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान मनीष कश्यप ने प्रकृति संरक्षण करने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।
यह भी देखें