Uncategorized

सीसी रोड निर्माण में धांधली गरियाबंद जिला पंचायत युवाओं ने जारी किया वसूली के निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद सीसी रोड निर्माण में धांधली गरियाबंद जिला पंचायत युवाओं ने जारी किया वसूली के निर्देश

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-गरियाबंद जिले की एक पंचायत प्रतिनिधियों को मनमर्जी मनमर्जी से सीसी रोड निर्माण कराना महंगा पड़ गया, जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत प्रतिनिधियों से निर्माण की राशि वसूलने के निर्देश जारी कर दिया है , मामले में कुछ अधिकारियों को भी बराबर का दोषी पाया गया है, उन अधिकारियों से भी राशि वसूल की जाएगी , मामला फिंगेश्वर विकासखंड के सिरीरखुर्द पंचायत का है ।

मामले में कियान्वयन एजेंसी सरपंच , सचिव गलत तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने वाले उप अभियंता अशोक साहू , बिना स्थल परीक्षण किये तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने वाले तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी, ग्रा.या.से . सुभीत गोस्वामी एवं बिना कार्यस्थल के भौतिक निरीक्षण कर मूल्यांक का सत्यापन करने वाले तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी,ग्रा.या. से. जेआर रजक के विरुद्ध विभागीय जांच में अनियमितता प्रमाणित हुए हैं।

इस पर जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने संबंधितों से 471140 रूपये की वसूली हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित किया है

बतादे कि सिरीरखुर्द में मुख्यमंत्री समग्र
विकास योजना के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण के दो कार्य स्वीकृत हुए थे , जिनमें पहला कार्य कमलेश घर से मेन रोड तक भाग 1 एवं दूसरा सी.सी. रोड निर्माण कार्य कमलेश घर से मेन रोड तक भाग 2 शामिल है , निर्माण एजेंसी पंचायत द्वारा इन दोनों स्थालो पर मात्र 22 मीटर कार्य कराया गया जिसकी मूल्यांकन राशि 48 हजार 860 रूपय है , शेष कार्य अन्य स्थाल पर करवा दिया गया ,

जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने अन्य स्थान पर कराए गए निर्माण कार्य को निष्फल मानते हुए निर्माण एजेंसी , स्थल चयन अधिकारी और भौतिक सत्यापन करने वाले अधिकारी को दोषी मानते हुए राशि की वसूली के निर्देश जारी किए है।

रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button