श्रमिकों को उनके स्किल मैपिंग कर उनके स्किल के आधार पर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए समिति का गठन किया

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जगदलपुर -राजा ध्रुव-कलेक्टर रजत बंसल द्वारा जिले में वापस आ रहे श्रमिकों को उनके स्किल मैपिंग कर उनके स्किल के आधार पर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, श्रम विभाग से श्रम पदाधिकारी, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक, जिला स्वरोजगार एवं रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक और जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज के सहायक परियोजना अधिकारी को सदस्य बनाया गया। कोरोना महामारी के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु लाॅकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों से श्रमिक अपने-अपने मूल निवास स्थान की ओर वापस लौट रहे हैं। इन श्रमिकों को जिले के विभिन्न क्वारेंटाईन सेंटर में क्वारेंटाईन किया जा रहा है। उनकी स्किल मैपिंग कर उनके स्किल के आधार पर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर ने जिले के सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि उनके जनपद क्षेत्र के क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे और रह चुके नियमानुसार जाॅब कार्ड बनाने का काम किया जाए। साथ ही क्वारेंटाईन सेंटर के परिसर के आस-पास मनरेगा के काम चिन्हाकित कर तत्काल स्वीकृत करवाएं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100