Uncategorized

छत्तीसगढ़ सरकार की दोहरी नीति, भ्रष्टाचार में इंजीनियर को सस्पेंड और सीएमओ को पदोन्नति

छत्तीसगढ़ सरकार की दोहरी नीति, भ्रष्टाचार में इंजीनियर को सस्पेंड और सीएमओ को पदोन्नति
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

डोंगरगढ़- नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ में कोरोना महामारी जैसी राष्ट्रीय आपदा के दौरान सामाग्री खरीदी को लेकर किये गए भ्रष्टाचार में राज्य शासन की दोहरी नीति देखने को मिल रही हैं। एक तरफ अपने अधिकारी के आदेश का पालन करने वाले इंजीनियर रितेश स्थापक को निलंबित कर दिया गया वहीं दूसरी तरफ से प्रेरित आदेश जारी करने वाले तत्कालिक मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जोन कमिश्नर के रूप में पदोन्नत किया गया है।
ज्ञात हो कि लगभग तीन माह से समूची दुनिया कोरों ना वायरस से होने वाली महामारी से जूझ रही है और इसकी वैक्सीन इजात करने में लगी हुई है लेकिन अब तक इसका एंटिडोज नहीं मिल पाया है इसलिए एहतियात के तौर पर सेनेटाइजर, स्प्रे का इस्तेमाल करके इससे बचने का प्रयास किया जा रहा है। इसी एहतियात को बरतने के लिए धर्मनगरी डोंगरगढ़ की नगर पालिका में पदस्थ तत्कालिक मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा पिल्ले ने डोंगरगढ़ शहर को सेनेटाई ज करने एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से सेनेटाइजर, स्प्रे मशीन, ब्लीचिंग पाउडर सहित अन्य सामाग्री खरीदने का आदेश जारी किया गया। चूंकि पूजा पिल्ले मूलतः खैरागढ़ नगर पालिका में पदस्थ थी और डोंगरगढ़ नगर पालिका में प्रभार पर थी इसलिए उन्होंने खैरागढ़ और डोंगरगढ़ दोनों जगह के लिए सेनेटाइजर व स्प्रे मशीन की खरीदी करवाई। चूंकि डोंगरगढ़ नगर पालिका में पूजा पिल्ले सप्ताह में दो या तीन दिन ही आती थी इसलिए अधिकतर कार्य इंजीनियर रितेश स्थापक के माध्यम से ही सम्पादित होते थे और इसी के चलते सेनेटाइजर मशीन व स्प्रे की खरीदी भी इंजीनियर स्थापक के माध्यम से करवाई गई लेकिन यहां पर एक बात गौर करने वाली यह भी है कि इंजीनियर सीएमओ का अधीनस्थ कर्मचारी है इसलिए उन्होंने अपने अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए खरीदी की और बिल निकाला। हैरानी की बात तो यह है कि सेनेटाइजर खरीदी मे इंजीनियर से बड़ी दोषी तो तत्कालीन सीएमओ पूजा पिल्ले है तो छत्तीसगढ़ सरकार की यह कैसी दोहरी नीति है कि अपने अधिकारी के आदेश का पालन करने वाले इंजीनियर को निलंबित कर दिया और पूजा पिल्ले को जोन कमिश्नर के पद पर पदोन्नति दे दी गई। सूत्रों की माने तो पूजा पिल्ले के मंत्रालय में राजनीतिक पैठ होने के कारण राजनीति करके स्वंम को ना सिर्फ पाक साफ दिखाया बल्कि पदोन्नति भी करवाई और एक कमजोर इंजीनियर उनकी राजनीति का शिकार हो गया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button