छत्तीसगढ़

केशकाल: कोसरिया धोबी समाज ने धूमधाम से मनाया संत गाडगे जी महाराज की जयंती

धोबी समाज को आरक्षण दिलवाने विधायक को दिया ज्ञापन

केशकाल । संत गाडगे जयंती के पावन पर्व पर कोसरिया धोबी समाज द्वारा महा अधिवेशन ग्राम कौंदकेरा में आयोजित किया गया । सर्वप्रथम नगर में कलश यात्रा निकाला गया जिसमें महिलाएं पुरुष इत्यादि उपस्थित थे यात्रा नगर में भ्रमण के पश्चात हमारा धोबी समाज के सामुदायिक भवन में उपस्थिति हुए । जिनमें मुख्य रूप से सर्व कोसरिया धोबी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष धनु राम निर्मलकर उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम नाग सचिव अशोक कुमार निर्मलकर सचिव नूतन प्रकाश नाग कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल ग्वाले उपस्थित रहे ।
तत्पश्चात क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम का बाइक रैली से कोसरिया धोबी समाज के युवाओं ने रैली निकाल कर स्वागत किया गया । संत गाडगे जी महाराज की जयंती पर उपस्थित सभी अतिथियों का समाज के सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया । तत्पश्चात महाधिवेशन का शुभारंभ किया गया इस अधिवेशन में 8 परीक्षेत्र नवागढ़, काँकेर ,सिहावा, उमरकोट, पलना, केशकाल , कोंडागांव और नारायणपुर के पदाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय विधायक सम्मानीय संतराम नेताम सहित समाज प्रमुख पदाधिकारियों का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संतराम नेताम अपने उद्बोधन में कहा कि विभिन्न युगों से धोबी जाति के उपस्थिति व भगवान श्रीराम जी के समय मे भी धोबी समाज के सदस्य उपस्थित रहे समाज के प्रमुख संतगाडगे जी महाराज की जयंती प्रकाश डालते हुए बताया कि महाराष्ट्र प्रांत में जिस प्रकार से उन्होंने दिन दुखी ,बीमार से ग्रस्त लोगों की सेवा किया है जिससे संत की उपाधि प्राप्त हुआ तथा भारतीय डाक टिकट में भी आज उनको स्थान मिला है ऐसे धोबी परिवार में जन्म लिए संत गाडगे जी महाराज । साथ ही सन्तराम नेताम ने कहा कि विधानसभा में दूसरी बार जीत का श्रेय धोबी समाज को देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम के दौरान सर्व कोसरिया धोबी समाज के अध्यक्ष धनुराम निर्मलकर ने भी धोबी समाज की उत्पत्ति गोत्र वंश इत्यादि का वर्णन करते समाज में किस प्रकार कर कार्य करना है और एकता बनाकर चलना है जिससे कि समाज निरंतर आगे बढ़ता है इन बातों पर प्रकाश डालें । सर्व कोसरिया धोबी समाज के अध्यक्ष धनुराम निर्मलकर द्वारा नए भवन में चारदीवारी पानी की समस्याओं से विधायक को अवगत कराएं जिस पर अपने निधि से उक्त मांगों को देने की घोषणा किया । और धोबी समाज ने के सदस्यों द्वारा अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी धोबी समाज की अल्प संख्या को देखते हुए आरक्षण दिलवाने कोसरिया धोबी समाज को पंजीयन करवाने हेतु विधायक संतराम नेताम को अवगत कराया गया ।

 

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button