देश दुनिया

India-China standoff: LAC पर विवाद को लेकर 6 जून को होगी लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर बातचीत- सूत्र | india china standoff top-level military meeting will be hold on 6 june over ladakh tension | china – News in Hindi

India-China standoff: LAC पर विवाद को लेकर 6 जून को होगी लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर बातचीत- सूत्र

चीनी सेना (People’s Liberation Army-PLA) भारत से सटी तिब्बत सीमा के पास युद्ध अभ्यास कर रही है.

सूत्रों का कहना है कि भारत-चीन (India-China Standoff) के बीच लद्दाख सीमा विवाद (Ladakh Tension) इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों की सेना के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी शनिवार को बात करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब दोनों देशों के लेफ्टिनेंट जनरल इस मसले पर ऐसी मीटिंग करेंगे.

नई दिल्ली. भारत-चीन (India-China Standoff) के बीच कुछ दिनों से लद्दाख (Ladakh Tension) में सीमा को लेकर विवाद जारी है. इस बीच 6 जून को भारत-चीन के बीच एक अहम बैठक हो सकती है. सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों की सेना के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी शनिवार को बात करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब दोनों देशों के लेफ्टिनेंट जनरल इस मसले पर ऐसी मीटिंग करेंगे.

दरअसल, 5 और 6 मई को भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. दोनों देशों के बीच मुख्य विवाद लद्दाख के तीन जगहों- गलवान घाटी, फिंगर फोर और हॉट स्प्रिंग एरिया को लेकर है. अभी लद्दाख के पैंगोंग त्सो इलाके में तनाव बरकरार है.

इसके पहले मंगलवार को दोनों देशों के मेजर जनरल स्तर के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी, लेकिन इसमें कोई हल नहीं निकला था. ब्रिग्रेडियर स्तर पर भी बातचीत की कोशिश की गई थी, लेकिन वो भी बेनतीजा रही.

भारत-चीन सीमा (India-China Border Dispute) विवाद में भले ही दोनों देश बातचीत और डिप्लोमेसी के जरिये मामला सुलझाने की बात कह रहे हों लेकिन परदे के पीछे दोनों सेनाओं ने ही किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक चीनी सेना (People’s Liberation Army-PLA) भारत से सटी तिब्बत सीमा के पास युद्ध अभ्यास कर रही है. चीन ने तिब्बत मिलिट्री कमांड पर न सिर्फ पहाड़ों पर लड़ने के लिए उपयोग किये जाने वाले हथियार भिजवाए हैं, बल्कि रात में कैसे जंग लड़ी जाएगी इसका भी अभ्यास किया जा रहा है.चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी की तिब्बत कमांड ने हाल ही में ऊंचाई के इलाकों में और खासकर रात में युद्ध लड़ने का अभ्यास किया है. इन युद्ध अभ्यास का लक्ष्य दुर्गम क्षेत्रों में लड़ाई करने की ट्रेनिंग और रात में हमला करने पर ही केन्द्रित था. ये युद्ध अभ्यास समुद्र तल से 4700 मीटर की ऊंचाई पर तिब्बत सीमा के पास किया गया.

ये भी पढ़ें:- युद्ध की तैयारी कर रही है चीनी सेना? तिब्बत के पास रात में किया लड़ाई का अभ्यास

कैसे मानचित्र बनाने के प्रयासों के बीच दुनिया की छत पर शुरू हुआ था भारत-चीन युद्ध

 

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चीन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: June 3, 2020, 11:35 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button