INX मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने चिदंबरम, कार्ति के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की | ED file chargesheet in INX media money laundering case p chidambaram karti chidambaram | nation – News in Hindi
ईडी ने दाखिल की चार्जशीट.
न्यायाधीश ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि अदालत जब सामान्य रूप से कामकाज करने लगे तो आरोपपत्र को कागजी दस्तावेज के रूप में पेश किया जाए.
न्यायाधीश ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि अदालत जब सामान्य रूप से कामकाज करने लगे तो आरोपपत्र को कागजी दस्तावेज के रूप में पेश किया जाए. आरोपपत्र में चिदंबरम पिता-पुत्र के अलावा कार्ति के चार्टर्ड अकाउंटेंट एस. एस. भास्कररमन और अन्य के नाम भी हैं. चिदंबरम को पिछले वर्ष 21 अगस्त को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था.
Enforcement Directorate has filed a chargesheet, in INX media case involving former Union Minister P Chidambaram and his son Karti P Chidambaram and others, in a Delhi Court
— ANI (@ANI) June 2, 2020
ईडी ने पिछले वर्ष 16 अक्टूबर को उन्हें धनशोधन से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था. उच्चतम न्यायालय ने छह दिन बाद 22 अक्टूबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामले में जमानत दे दी थी. ईडी के मामले में उन्हें पिछले वर्ष चार दिसम्बर को जमानत मिली थी.
सीबीआई ने 15 मई 2017 को मामला दर्ज किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशों से 305 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कथित तौर पर अनियमितताएं बरती गई थीं. उस समय चिदंबरम वित्त मंत्री थे. इसके बाद ईडी ने धनशोधन का मामला दर्ज किया था.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 3, 2020, 12:25 AM IST