मौहारी मरोदा कन्टेन्टेमेंट जोन घोषित होते ही रिसाली निगम एलर्ट मोड पर आई-
BHILAI । कोरोना महामारी का जिले में फैलाव के मद्देनजर रिसाली निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड मौहारी मरोदा में कोरोना पॉजिटिव मिलने व प्रशासन द्वारा कन्टेन्टेमेंट जोन घोषित किये जाने से रिसाली निगम आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर स्वास्थ्य अमला एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा युद्धस्तर पर वे सभी उपायो को अजांम दे रहें है। जिससे की कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके। निगम आयुक्त श्री सर्वे द्वारा मौहारी मरोदा क्षेत्र को कन्टेन्टेमेंट जोन घोषित होने पश्चात पल-पल की जानकारी प्राप्त कर रहें है एवं उ?नदस्ता एवं राजस्व विभाग के टीम को क्षेत्र की सभी दुकानों, बाजारों एवं आने जाने वालो की सतत् निगरानी के सख्त निर्देश दिये है। उक्त हेतु दो पालियों में निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। पुलिस प्रशासन का पहरा भी सख्त है। स्वास्थ्य अमला द्वारा पॉजिटिव क्षेत्र के प्रत्येक गलियों एवं घरों का व्यापक रूप से सैनेटाईजेशन करा रही है। नालियों का सघन रूप से साफ-सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव किया जा रहा है। सभी प्रकार वाहनों के आवगमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है। घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु निगम प्रषासन एवं जिला प्रशासन प्रयासरत है। मेडिकल इमरजेंसी को छोडकर अन्य किसी भी कारणों से घर से बाहर निकालना प्रतिबंधित है। नियमों के उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्यवाही के निर्देश निगम आयुक्त श्री सर्वे ने उ?नदस्ता टीम को दिये है।