छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बिना अनुमति बाउंड्री बनाने पर निगम ने तोड़ा और जब्त किया मोटर पंप और केबल

BHILAI । निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध निगम प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। अवैध रूप से बाउंड्रीवाल निर्माण को ध्वस्त कर मोटर पंप व केबल को जप्त किया गया। वार्ड 14 बाबादीप सिंह नगर में रिंकी सिंह द्वारा निगम से बिना कोई परमिशन लिए अवैध से करीब 30 मीटर लंबा पक्का बाउंड्रीवाल निर्माण किया जा रहा था जिसकी शिकायत मोहल्लेवासियों द्वारा किए जाने पर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि की उपस्थिति में कार्यवाही की गई। जोन 02 के उप अभियंता नीखहत सबरीन ने बताया कि वार्ड 14 के बाबादीप सिंह नगर, जायसवाल भवन के पास निगम से बिना कोई परमिशन लिए रिंकी सिंह पति संतोष नाथ सिंह द्वारा बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा था। व्यक्ति द्वारा बनाए जा रहे पक्की बाउंड्रीवाल की शिकायत स्थानीय नागरिकों से प्राप्त हुई थी जिस पर उसे निर्माण को रोके जाने का निर्देश देते हुए भूखंड के दस्तावेज के जांच के लिए जोन ऑफिस बुलाया गया था। लेकिन रिंकी सिंह निगम कार्यालय नहीं पहुंची बल्कि और अधिक मजदूर लगाकर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल निर्माण करा रही थी, जिसे तहसीलदार व पुलिस बल की उपस्थिति में निगम के अमले ने बाउंड्री को गिराकर ध्वस्त कर दिया। खसरा नं. 5407- 4 मे बनाए जा रहे बाउंड्री वॉल करीब 30 मीटर लंबा और 5 फीट उंची थी, जिसकी शिकायत मोहल्ले के नागरिकों ने कई वरिष्ठ अधिकारियों से की थी, मौके पर पहूंचे निगम के अधिकारियों ने भूखंड के संबंधित रजिस्ट्री, खरीदी बिक्री व नक्शा खसरा की जांच किए जिसमें बाउंड्रीवाल निर्माण अवैध पाए जाने पर निगम की टीम ने मोटर पंप, केबल व प्लास्टिक पाइप को जप्त किए तथा मटेरियल सामग्री रेत, ईंट व गिट्टी को भी जप्त किया जाएगा और पंचनामा बनाया गया। तो?फो? की कार्यवाही के दौरान जोन कं. 02 के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, भिलाई तहसीलदार योगेन्द्र वर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, राजस्व विभाग की टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button