सड़क दुर्घटना से बचने यातायात पुलिस ने सतर्कता बरतने लोगों से की अपील
BHILAI । लॉक डाउन में दी गई छूट से सड़कों पर वाहन का दबाव एकाएक बढ़ जाने से एवं वाहन चालकों की लापरवाही से बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग शहर के सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि वें जब भी घर से वाहन में किसी आवश्यक कार्य के लिए निकले तो यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचे । दो पहिया वाहन में हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, दो पहिया वाहन में दो से अधिक सवारी न चले, वाहन में नंबर निर्धारित मानक रूप में अवश्य लिखा होना चाहिए, बिना नंबर वाहन न चलाये, अभी वर्तमान में नेशनल हाईवे वे हो रहे फ्लाई ओव्हर निर्माण के कारण सड़क की चौड़ाई कम एवं वाहन का दबाव अधिक हो गया है एवं किसी भी अन्य मार्ग मे विपरीत दिशा से वाहन न चलाये। वाहन के समस्त कागजात की फोटो कापी आवश्यक रूप से रखे स्मार्ट फोन यूजर वाहन के कागजात डी.जी. लॉकर में भी रख सकते है जिसे यातायात पुलिस द्वारा मान्य किया गया।
यातायात पुलिस लॉक डाउन 01, 02, 03 एवं 04 के दौरान वाहन चालको को समझाईश देते आई है कि वें अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले एवं वाहन चलाने के लिए यातायात नियमों का पालन करें।