छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर ने किया सेक्टर पांच तालाब के कार्यो का निरीक्षण यहां लगेगी शहीदे आजम की सबसे बड़ी मूर्ति लगेगी

भिलाई । भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव ने सेक्टर 5 तालाब में बन रहे मरीन ड्राइव का निरीक्षण किया। महापौर ने सेक्टर 5 में चल रहे हैं विकास कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया इसके साथ ही निर्माणाधीन एजेंसी के ठेकेदार को निर्देश दिए कि वे विकास कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसके अलावा निर्माण कार्य जल्द से जल्द समय सीमा पर पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि सेक्टर 5 सिविक सेंटर के पास स्थित तालाब में मरीन ड्राइव और विशाल शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को महापौर देवेंद्र यादव इस निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। महापौर देवेंद्र यादव की पहल से नगर निगम भिलाई के सेक्टर 5 में रायपुर राजधानी की तरह मरीन ड्राइव का निर्माण कराया जा रहा है यही नहीं इस जगह पर एक विशाल शहीद स्मारक भी बनाया जाएगा जहां शहीद.ए.आजम भगत सिंह की विशाल मूर्ति स्थापित की जाएगी बताया गया कि यह मूर्ति इतनी बड़ी होगी कि जीतनी बड़ी मूर्ति शहीद ए आजम भगत सिंह की पूरे विश्व में कहीं पर भी नहीं है वहां पर देवेंद्र यादव का कहना है कि युवाओं को प्रेरित करने और शहीद ए आजम को याद रखें इसके लिए शहीद.ए.आजम की मूर्ति स्थापित की जा रही है। निरीक्षण के दौरान तलाब में चल रहे विकास कार्य और उनकी गुणवत्ता को भी बारीकी से ध्यान दिया गया। निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे समय समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते रहे।

Related Articles

Back to top button