जन्मदिन पर माँ बेटे ने की देह दान कराने की घोषणा
संरक्षक बघेल व वर्मा ने किया उनका सम्मान
आस्था संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश गेडाम ने जानकारी दी की
भिलाई। आस्था संस्था के तत्वावधान में दुर्ग शहर के जाने माने जैन परिवार को दो लोगों ने रविवार को एक मां और बेटे ने अपने जन्मदिन पर देहदान करने की घोषणा की। उक्त जानकारी देते हुए आस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश गेडाम ने बताया कि मां श्रीमती इन्दु पाटनी व पुत्र अजय पाटनी ने अपने जन्म दिवस पर अपनी माता श्रीमती इन्दु पाटनी से प्रेरणा लेकर देह करने की घोषणा की इन मां बेटे को संस्था के संरक्षक विजय बघेल व नेमराज वर्मा जी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी है। माता श्रीमती इन्दु पाटनी ने कहा कि हम जीवन भर अपने परिवार के लिए जीते है पर देहान्त के बाद भी यही हमारा देह देश, समाज के काम आए, यह हमारे लिए सबसे बड़ी भारत माता के लिए श्रध्दांजली होगी।