छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई चरोदा निगम महापौर परिषद की बैठक में आज लिया गया निर्णय राष्ट्रीय राज्य मार्ग के दोनों ओर 100 होर्डिंग्स लगाएंगे ,

BHILAI। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा के मेयर-इन-कौंसिल की बैठक महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले ने की। बैठक में प्रभारी सदस्य चंद्रपकाश पाण्डेय, आशा यादव, रोहित कुमार साहू, तुलसी मरकाम, अपर्णा दास सुब्रोतो, नंदनी जांगड़े सहित आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, कार्यपालन अभियंता आर.के.चन्द्राकर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर, राजस्व निरीक्षण अरूणिमा दुबे, जन संपर्क प्रभारी राजू वर्मा एवं लिंगेश्वर राव, मुकेश यादव उपस्थित थे। निकाय क्षेत्रांतर्गत निहारिका व्यावसायिक परिसर की 26 भूखण्डों के लिये आम नीलामी से प्राप्त सर्वोच्च बोली दाता की राशि की स्वीकृति देते हुए परिषद् को भेजे जाने की अनुशंसा की गई। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर 100 नग होर्डिंग्स बोर्ड लगाने की निविदा आमंत्रण,  वार्ड क्रमांक-08 में शासकीय भूमि पर मंगल भवन निर्माण के लिए जगह चयन किये जाने की अनुशंसा, वार्ड क्रमांक-08 में ब्रम्हनीन तालाब सौदर्यीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक-14 में आरसीसी नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु पुनरीक्षित व्यय, अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्ड क्रमांक-34-35 में जी केबिन से रेल्वे रोड तक बीटी रोड निर्माण हेतु पुनरीक्षित व्यय  एवं वार्ड क्रमांक-37 में बीटी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है। पालिका बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भिलाई-03 में द्वितीय/तृतीय तल में निर्मित हॉल को बैंक या ऑफिस हेतु किराये पर देने के लिए ऑफर / किराया राशि तय करने की स्वीकृति दी गई है। यह जानकारी प्रभारी जनसम्पर्क अधिकारी राजू वर्मा ने दी है।

Related Articles

Back to top button