भिलाई चेम्बर्स और निगम आयुक्त की हुई बैठक

चेम्पर्स के पदाधिकारियों ने जनहित में दिये अनेकों सुझाव
भिलाई। निगम आयुक्त एस के सुंदरानी एवम भिलाई चैम्बर के पदाधिकारियों की विशेष बैठक रविवार को आयुक्त कार्यालय सुपेला में सम्पन हुई। इस बैठक में चैम्बर के पदाधिकारियों की भिलाई की सभी बाजारों की अव्यवस्था पर निगम आयुक्त से चर्चा हुई। वहीं युवा चैम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अजय भसीन ने निगम द्वारा मल्टीलेबल पार्किंग बनाये जाने का स्वागत किया एवं पूर्व की भांति पुन: छत्तीसगड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई इकाई के लिए कार्यालय हेतु स्थान की मांग की।
सर्कुलर मार्केट के अध्यक्ष व चैम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने अपनी शिकायत में सबसे पुराने बाजार सर्कुलर मार्केट हेतु स्थायी पार्किंग की मांग की व बाजार में हो रहे अतिक्रमण से आयुक्त को अवगत करा कर ध्यानकर्षण कराया । आयुक्त श्री सुंदरानी ने सभी सुझाव को गंभीरता से लेते हुए इसे हल करने का आश्वासन दिया। भिलाई चैम्बर अध्यक्ष भीमसेन सेंतपाल ने सर्कुलर मार्किट के मूत्रालय का जीर्णोद्धार करने की मांग की। तो भिलाई चैम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंग ने सब्जी मंडी के व्यस्थापन पर चर्चा की।
भिलाई चैम्बर के महामंत्री शिरीष अग्रवाल ने भिलाई की सभी बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सार्थक चर्चा की। जवाहर मार्किट प्रभारी अखराज ओस्तवाल व नरेश छाबड़ा ने जवाहर मार्किट में सफाई व नाली की सफाई पर ध्यान देने की बात कही। उद्योग चैम्बर भिलाई ने भी इस बैठक में भाग लिया ओद्योगिक क्षेत्र में गंदे पानी व रोड व्यवस्था पर जे पी गुप्ता ने अपनी मांग रखी। लिंकरोड से चैम्बर के प्रभारी चिन्ना राव ने लिंक रोड में ट्रैकों द्वारा यातायात जाम होने से लोगो को हो रही परेशानी से अवगत करा इस समस्या से निजात दिलाने की मांग रखी। आकाशगंगा मार्केट से प्रभारी प्रकाश मखीजा व दक्षिण गंगोत्री मार्किट प्रभारी विनय सिंह व्यपारियो की सुविधा के लिए मूत्रालय की मांग रखी। होलसेल होजियरी मार्किट के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा द्वारा होजरी मार्किट में नियमित सफाई की मांग रखी। अनाज मार्किट सुपेला से प्रदीप खंडेलवाल व हरीश शर्मा द्वारा अनाज व हार्डवेयर मार्किट में नाली,पानी व प्रकाश व्यवस्था को सुचारू करने आवेदन दिया। सेक्टर क्षेत्र के चैम्बर प्रभरी नरेश वासवानी ने अपंजीकृत दुकान लगाने वालो पर कार्यवाही की मांग की।
इसके अलावा बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई और ऐसे निर्णय लिए जिनसे व्यापारी वर्ग को लाभ होगा।
इस बैठक में प्रमुख रूप से भीमसेन सेतपाल,अजय भसीन, गारगी शंकर मिश्र, विजय सिंह, शिरीष अग्रवाल,अखराज ओस्तवाल,पवन अग्रवाल,लक्ष्मण आयलानी,विनोद प्रसादनरेश छाबड़ा, हेमंत अरोरा,गीता वर्मा,रश्मि वर्मा,हरीश शर्मा,सुनील मिश्रा,विनय सिंह,प्रकाश मखीजा व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।