छत्तीसगढ़

Covid- 19 कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के चलते जिले में लॉक डाउन लागू

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

जांजगीर-चांपा। रिपोर्ट कान्हा तिवारी – कोविड 19 कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के चलते जिले में लॉक डाउन लागू है तथा अन्य राज्य से आने वाले प्रवासी मजदूरों के रहने के लिए जगह जगह कवारेंटाइन सेंटर बनाया गया है ग्राम कन्हाई बन्द (चौकी नैला)शा पू मा शाला में भी प्रवासी मजदूरों के लिए कवारेंटाइन सेंटर बनाया गया है जहां बाहर राज्य से आये हुए मजदूर ठहरे हुए है।आज दिनांक 02.06.2020 को कवारेंटाइन सेंटर कन्हाई बन्द के केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट पर चौकी नैला में आरोपी बफातु खान के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।नैला पुलिस को सूचना मिली कि प्राथमिक शाला कन्हाई बन्द के प्रधान पाठक बफातु खान कवारेंटाइन सेंटर में अनाधिकृत रूप से स्कूल प्रांगण में अपनी मोटर सायकिल हीरो स्पेंडर की डिक्की में 02 बॉटल बियर लेकर सेंटर में प्रवेश किये है ।प्रार्थी ने बताया कि बफातु खान कवारेंटाइन सेंटर में आने हेतु अधिकृत नही है जो अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर बैठे हुए है।बफातु खान के द्वारा कवारेंटाइन सेंटर में नशीली पदार्थ बियर लेकर आना अवैधानिक कृत्य है ।कवारेंटाइन सेंटर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश वर्जित होने के बावजूद भी प्रवेश कर जिला दंडाधिकारी महोदय एवं शासन के आदेश का उल्लंघन किया गया है जिस पर आरोपी बफातु खान पिता नवाब खान उम्र 60 वर्ष साकिन भाठापारा नैला के विरुद्ध धारा 188,269भादवि, महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button