छत्तीसगढ़

पूरे जिले व ग्राम में टोटल कोरोना पजेटिव की पूरी जानकारी

सबका संदेश के लिए हमारे मित्र ख़ेमेश्वर पुरी की खबर

लेटस्ट जानकारी के लिए sabkasandesh.com

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुरी खबर है,राज्य में आज एक ही दिन में 15 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 433 हो गए हैं।

अभी अभी 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरोजों की पहचान की गई ( बिलासपुर से 3 एवं कोरिया, मुंगेली व गरियाबंद से 1-1)।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 433 है। (राज्य में कुल पाए गए पॉजिटिव मरीज़ 564 )

आज पहले ही आज एम्स, रायपुर से कुल 09 (जिला मुंगेली से 04, बेमेतरा 04 व बालोद से 01) कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। एवं इसके साथ राज्य में आज 09 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है।जिनमें जिला कोरबा,बालौदाबाजार और बालोद से 03-03 मरीज मिले।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 564संक्रमित मिले है,जिसमें 130 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।दो की मृत्यु हो चुकी है।शेष 433 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

एक्टिव 433मरीजों में
दुर्ग से 3
महासमुंद से 20
राजनांदगांव से 36
बालोद से 19
बेमेतरा से 14
धमतरी से 5
कवर्धा से 7
रायपुर से 9 (एक मृत)
बलोदा बाजार से 16
गरियाबंद से 3
बिलासपुर से 58
रायगढ़ से 19
कोरबा से 22
जांजगीर चांपा से 4
मुंगेली से 78
सरगुजा से 8
कोरिया से 29
सूरजपुर से 1
बलरामपुर से 16
जशपुर से 41
जगदलपुर से 3
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3
कांकेर से 17 है।
कल पहले ही एम्स, रायपुर से 02 (जिला धमतरी से 01 व मुंगेली से 01). कोविड अस्पताल
बिलासपुर से 03 (जिला बिलासपुर), मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से 01 (जिला
सरगुजा), कोविड अस्पताल माना रायपुर से 01 (जिला मुंगेली) कुल 07 कोरोना से
पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।
राज्य में कल 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिनमें जिला
बिलासपुर से 11, जशपुर से 09, बेमेतरा व रायगढ़ से 05-05, कोरबा से 04, रायपुर व
धमतरी से 03-03, मुंगेली से 02, बालोद, गरियाबंद व जगदलपुर से 01-01 मिले।

Related Articles

Back to top button